Mulank 6 Bhavishyafal 2025: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व राशियों का है, उतना ही महत्व अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक यानी जन्मतिथि का है। भविष्यफल के जरिए प्रत्येक मूलांक वालों को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है। अंक शास्त्र के अनुसार, जून माह के खत्म होने से पहले मूलांक 6 (किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख पर जन्मे लोगों को मूलांक 6 होता है, जिसके स्वामी शुक्र देव हैं) वालों का प्रमोशन हो सकता है।
जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, उनके लिए शादी का रिश्ता आएगा। जबकि शादीशुदा जातकों के रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। इसके अलावा, किसी मांगलिक कार्यक्रम में परिवारवालों के साथ शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों को संतान की चाह है, उनकी ख्वाहिश इस माह पूरी होने की पूरी संभावना है। यदि आप मूलांक 6 वालों के जून माह के शुभ उपाय, लकी रंग, अंक और दिन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---