Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: 30 जून से पहले मिलेगा शादी या संतान का सुख, इन 3 जन्मतिथि वालों का हो सकता है प्रमोशन

Mulank 6 Bhavishyafal 2025: आने वाले 7 दिन यानी 30 जून 2025 तक का समय कुछ जन्मतिथि वालों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। जहां कुछ लोगों की शादी होगी, तो कई जातकों को संतान का सुख भी मिल सकता है। इसके अलावा प्रमोशन के भी योग हैं। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं कि जून के खत्म होने से पहले किन तीन जन्मतिथि वालों के पद में बढ़ोतरी होने के योग हैं।

Mulank 6 Bhavishyafal 2025: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व राशियों का है, उतना ही महत्व अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक यानी जन्मतिथि का है। भविष्यफल के जरिए प्रत्येक मूलांक वालों को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है। अंक शास्त्र के अनुसार, जून माह के खत्म होने से पहले मूलांक 6 (किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख पर जन्मे लोगों को मूलांक 6 होता है, जिसके स्वामी शुक्र देव हैं) वालों का प्रमोशन हो सकता है। 

जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, उनके लिए शादी का रिश्ता आएगा। जबकि शादीशुदा जातकों के रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। इसके अलावा, किसी मांगलिक कार्यक्रम में परिवारवालों के साथ शामिल होने का मौका भी मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों को संतान की चाह है, उनकी ख्वाहिश इस माह पूरी होने की पूरी संभावना है। यदि आप मूलांक 6 वालों के जून माह के शुभ उपाय, लकी रंग, अंक और दिन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---