NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में चौंकाने वाली बातें बिहार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को पता लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को वे सबूत मिल गए हैं, जो सीधे तौर पर पेपर लीक होने की गवाही दे रहे हैं। बिहार की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट के शक के घेरे में भी कुछ नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। टीम की अगुआई कर रहे एडीशनल जनरल डायरेक्टर एनएच खान ने बताया कि अभी तक जो सबूत उनके हाथ लगे हैं, वे कहीं न कहीं पेपर लीक की ओर ही इशारा कर रहे हैं। हालांकि अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि पुलिस के हाथ पटना से जो पहला आरोपी लगा था, उसने स्वीकार किया था कि एक दिन पहले पेपर पहुंच गया था। गिरफ्तार आरोपी आयुष से अभी पूछताछ की जा रही है। देखिए ये विशेष रिपोर्ट. यह वीडियो भी देखें:BJP-RSS का अंदरूनी क्लेश आया बाहर, मोदी से क्यों नाराज है संघ? समझिए वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन से यह वीडियो भी देखें:‘Modi-Yogi ने हरवा दिया चुनाव…’ Om Prakash Rajbhar ने मंच से BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा यह वीडियो भी देखें:Video: क्या वसुंधरा राजे के फैसले पलटने जा रहे CM भजनलाल शर्मा? राजस्थान में शुरू हुआ नया सियासी ड्रामा!