TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नोएडा के छोटे से गांव का उत्कर्ष अब NASA जाएगा, मां ने कहा ‘कभी सोचा नहीं’..

Greater noida boy going Nasa: उत्कर्ष ने वायरलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर बनाया था। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके पिता बीमार हैं उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। उत्कर्ष के दादा किसान हैं, परिजन उसके नासा जाने से बेहद खुश हैं।

utkarsh
Greater noida boy going Nasa: ग्रेटर नोएडा में दादरी के छायसां गांव के उत्कर्ष (15) को नासा के लिए चुना गया है। दरअसल, जिले की एक विज्ञान प्रतियोगिता में उसने वायरलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर तैयार किया है। खास बात यह है कि इस चार्जर की कीमत महज 150 रुपये है। जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट पर करीब 25 हजार तक खर्च किए थे।

रोवर चैलेंज बनाने वाली टीम में शामिल

जानकारी के अनुसार उत्कर्ष के पिता बीमार हैं, उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। उत्कर्ष 10वीं का छात्र है और वह सरकारी स्कूल में पढ़ता है। प्रतियोगिता में उसके मॉडल पर स्थानीय डीएम की नजर पड़ी। जिसके बाद उत्कर्ष को एक ऐसी टीम का हिस्सा बनाया जो रोवर बना रही थी। अब ये रोवर बनकर तैयार हो गया है जिसे नासा में रोवर चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए जाना है, इसे बनाने वाले टीम के साथ उत्कर्ष भी नासा जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---