TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

CSK vs MI: हार्दिक-बुमराह के बिना कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11? 4 विदेशी खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

CSK vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? आइए जानते हैं।

CSK vs MI: पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी, जहां उसका सामना सीएसके से होगा। हालांकि पहले मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। उनके ऊपर एक मैच का बैन है। हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव मुंबई की कप्तानी करेंगे। वहीं टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट की वजह से पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले हैं। ऐसे में मुंबई की प्लेइंग इलेवन बड़े बदलाव के साथ उतरेगी। सलामी बल्लेबाज की बात करें तो रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मध्यक्रम में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में नमनधीर और रॉबिन मिंज बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, करण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट नजर आ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---