TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: दलीप ट्रॉफी में 150 किमी की स्पीड से फेंकी गेंद, गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए ठोका दावा

Duleep Trophy 2024 में मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय पेसर ने तहलका मचा दिया है। इस युवा खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का विकेट लेकर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

Aaqib Khan
Duleep Trophy 2024 में मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय मीडियम पेसर आकिब खान ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। दलीप ट्रॉफी में आकिब खान ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके आकाशदीप ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले आकिब खान ने दलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। आकिब खान 150 की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और उन्होंने अब तक खेले 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। इसमें आकिब ने 1 बार 5 विकेट और 1 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी रचा है। आकिब खान को आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था। आकिब खान को टीम इंडिया में कैसे जगह मिल सकती है। वीडियो में देखिए पूरी जानकारी  ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल पर लटकी तलवार! इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पासा, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत  


Topics:

---विज्ञापन---