Mukesh ambani networth: कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे के प्री वेडिंग फंकशन पर करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ये उनकी कुल संपत्ति का 10 प्रतिशत भी नहीं है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश ही नहीं उनके समधी भी कम रईस नहीं हैं। उनके समधी और ईशा के ससुर अजय पीरामल सबसे अमीर हैं। पीरामल ग्रुप के मालिक अजय की कुल संपत्ति 23 हजार करोड़ है। श्लोका के पिता अरुण रसेल मेहता की गिनती भी देश के बड़े कारोबारियां हैं। उनका कुल नेटवर्थ 3 हजार करोड़ है। वहीं राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट फार्मा कंपनी एनकॉर हेल्थकेयर से सीईओ हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 755 करोड़ है।