TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: संभल की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे सांसद कौन? विवाद के बीच बढ़ी हलचल

Sambhal Jama Masjid Ziaur Rahman Barq: संभल की जामा मस्जिद में हिंदू पक्ष ने श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। इसके बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया है।

संभल की जामा मस्जिद।
Sambhal Jama Masjid Ziaur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का विवाद बढ़ता जा रहा है। यहां हिंदू पक्ष ने श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। जिस पर कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया है। सर्वे के बीच संभल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां जगह-जगह पर पुलिस मुस्तैद है और मस्जिद के बाहर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है। यहां सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। जिनके जरिए निगरानी की जा रही है। ये भी पढ़ें: संभल में बढ़ाई गई मस्जिद की सुरक्षा, दो रास्ते बंद, ओवैसी ने उठाए ये सवाल संभल में मस्जिद विवाद के बीच सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क नमाज पढ़ने पहुंचे। जिया उर रहमान संभल से सांसद हैं। वह इससे पहले कुंदरकी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वह ममलुक उर रहमान बर्क के बेटे और शफीकुर रहमान बर्क के पोते हैं, जो संभल से पूर्व सांसद थे। सपा सांसद ने नमाज के बाद कहा कि वह कोर्ट के आदेश से सहमत नहीं हैं। साथ ही सर्वे को लेकर फैसले के खिलाफ जाने की भी बात कही। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें... ये भी पढ़ें: संभल की वो मस्जिद, जहां होगा कल्कि अवतार! मंदिर होने के दावे पर कोर्ट ने दिया ये आदेश


Topics:

---विज्ञापन---