T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 20 दिसंबर को बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें 4 स्टार खिलाड़ी का नाम नहीं था. अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टी-20 टीम में इन 4 खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. लिस्ट में पहला नाम शुभमन गिल का आता है, जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भी नजरअंदाज कर दिया गया है.
विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका मिला है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी नजरअंदाज कर दिया गया. ये दोनों खिलाड़ी टी-2- विश्व कप 2024 में भारत का हिस्सा थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर
---विज्ञापन---
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.