ICC Ranking: आईसीसी ने 27 अगस्त को नई रैंकिंग जारी की है। कई खिलाड़ियों को तगड़ा फायदा हुआ तो कई खिलाड़ियों को नुकसान भी हुआ। आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी फायदा हुआ है। दोनों खिलाड़ियों को 1-1 पायदान का फायदा हुआ है। मोहम्मद शमी 13वें स्थान से 12वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज 14वें स्थान से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल ही में सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे। सिराज आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर 1 पर हैं। वहीं रोहित शर्मा नंबर 2 पर बरकरार हैं, जबकि विराट कोहली भी नंबर 4 पर बने हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---