TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में हुए नजरअंदाज, अब इस देश में खेलने पहुंच गए मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली। अब वह दूसरे देश में खेलेंगे।

Mohammad Rizwan: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। हालांकि रिजवान और बाबर आजम को पाकिस्तानी दल में मौका नहीं मिला है। दोनों खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। अब मोहम्मद रिजवान वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलेंगे। उन्हें बचे हुए मैचों के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक 24 घंटे के भीतर इस बात का ऐलान हो जाएगा। रिजवान फजलहक फारूकी की जगह लेंगे, जो यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले अफगानिस्तान के साथ जुड़ेंगे। सीपीएल में मोहम्मद रिजवान पहली बार भाग लेंगे। हालांकि 21 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। देखना दिलचस्प होगा कि रिजवान ये मैच खेलते हैं या नहीं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---