TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Video: किशोर कुमार की पोतियां कौन? एक सुरों की मलिका, दूसरी बताती हैं भविष्य

लेजेंड सिंगर किशोर कुमार को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने हिंदी समेत कई भाषाओं में बेहतरीन गाने गाए हैं, जिन्हें लोग आज भी सुनते हैं। आज हम आपको उनकी दोनों पोतियों के बारे में बताएंगे जो लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं।

'मेरे सपनों की रानी..', 'रिमझिम गिरे सावन' और 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं..' ऐसे तमाम गाने हैं, जिन्हें लेजेंड सिंगर किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है। उनके बेहतरीन गानों को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको किशोर कुमार के बारे में नहीं बल्कि उनकी पोतियों मुक्तिका गांगुली और वृंदा गांगुली के बारे में बताएंगे जो लाइमलाइट से बहुत दूर रहती हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि किशोर कुमार की तीसरी पीढ़ी यानी उनकी दोनों पोतियां अपने दिवंगत दादा की तरह की बेहद टैलेंटेड हैं।

क्या करती हैं दोनों पोतियां?

जाहिर है कि किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं। उनके बेटे अमित कुमार उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए सिंगर बने और अक्सर स्टेज शोज में अपने सुरों का जादू चलाते हैं। उनकी दोनों बेटियां मुक्तिका गांगुली और वृंदा गांगुली की बात करें तो मुक्तिका अपने दादा और पिता की संगीत की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। वहीं वृंदा गांगुली ने सिंगर से भरे परिवार में अपने लिए अलग राह चुनी है। वह एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---