Kark Rashifal 2025: कर्क को राशि चक्र में चौथा स्थान प्राप्त है, जिसके आजीविका के स्वामी मंगल हैं। मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है, जो साहस, ऊर्जा, भूमि, रक्त और सेना के दाता हैं। इस समय कर्क राशिवालों के ऊपर मंगल की पूर्ण दृष्टि पड़ रही है, जिसके कारण कर्क राशि के जातक खुद को पहले से ज्यादा ऊर्जावन महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास सफल होंगे, लेकिन टीम वर्क पर ज्यादा ध्यान दें। इसके अलावा हर तरह के विवाद से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान दें। नौकरी बदलने के लिए भी ये वक्त शुभ है।
कारोबारियों के लिए भी ये हफ्ता अच्छा रहने वाला है। लेकिन कारोबार से जुड़ा कोई भी फैसला बिना प्लानिंग के न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ेगा। अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में कर्क राशिवालों के लिए कुछ उपाय करने भी शुभ रहेंगे, जिनके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: शुरू हुआ 3 राशियां का गोल्डन टाइम, बुध की राशि कन्या में बनी चंद्र-मंगल की युति
---विज्ञापन---
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।