TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video : EVM Hacking पर फिर क्यों मचा बवाल? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ

EVM Hacking Controversy : देश में ईवीएम को लेकर सियासत तेज है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ईवीएम विवाद पर EC को भी स्पष्टीकरण देना पड़ा। आइए 5 पॉइंट में समझते हैं कि क्या है पूरा विवाद?

EVM Hacking Controversy
EVM Controversy : देश में एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर विवाद छिड़ गया। एक अखबार में ईवीएम विवाद पर छपी खबर के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानीजंग जारी है। EVM विवाद पर एलन मस्क ने भी बयान दिया है। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि क्या है EVM विवाद? आरोप है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी हुई। इसे लेकर एलन मस्क और विपक्ष ने सवाल उठाए, जिस पर चुनाव आयोग ने भी सफाई पेश की है। इस मामले में पुलिस ने भी कार्रवाई की है। अब 5 बड़े सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एनडीए वाले का फोन ईवीएम से कैसे जुड़ा? विपक्ष ने क्या-क्या आरोप लगाए हैं? वोटिंग के लिए ETPBS कैसे काम करता है? भाजपा के दिग्गज और एलन मस्क क्यों भिड़े? प्यूर्टो रिको में कैसे ईवीएम में गड़बड़ी हुई? आइए सिर्फ 5 पॉइंट में समझते हैं सबकुछ।


Topics:

EVM

---विज्ञापन---