TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Maha Kumbh भगदड़ पर UP Police का ‘माफीनामा’! DGP ने क्या कहा?

UP Police Apologizes for Mouni Amavasya Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर पहली बार डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है। डीजीपी ने कहा कि छोटी सी गलत के कारण ये हादसा हो गया।

Maha Kumbh 2025 Crowd Management Issue
Maha Kumbh 2025 Crowd Management Issue: प्रयागराज महाकुंभ का आज 32वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 48 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। अब प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोग संगम में स्नान के लिए आएंगे। भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं हालांकि पढ़ाई ऑनलाइन जारी है। इस बीच यूपी पुलिस ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को लेकर बयान दिया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मौनी अमावस्या पर हुई भदगड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीजीपी ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन क्राउंड मैनेजमेंट में एक छोटी सी गलती हुई, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। इस गलती से सीख लेते हुए क्राउड मैनेजमेंट के लिए खास तकनीक अपनाई गई है। माघ पूर्णिमा पर भी सुबह 10 बजे से एक बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया था। इसके अलावा डीजीपी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बने वाॅर रूम से हर तरफ नजर रखी जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---