Rahul Gandhi Mahakal Temple Ujjain Visit: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज यानी 5 मार्च को चौथा दिन था। ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाकाल मंदिर पहुंचे और महाशिवरात्रि से पहले पूजा-अर्चना भी की लेकिन वह मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा सके। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? राहुल गांधी गर्भगृह क्यों नहीं जा पाए? जानकारी के लिए बता दें कि महाशिवरात्रि जैसा बड़ा दिन नजदीक है और इसके चलते महाकाल मंदिर समिति ने फैसला लिया कि किसी को भी गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यही कारण है कि राहुल गांधी भी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में नहीं जा पाए।