TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

क्यों टूटा था मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता? कई साल बाद हुआ खुलासा

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी के किस्से कौन नहीं जानता। एक समय ऐसा हुआ करता था, जब बी-टाउन में दोनों की लव स्टोरी खूब चर्चा सुनने को मिलती थी। अब सालों बाद इस पर मुमताज ने एक खुलासा किया है।

Madhubala, Dilip Kumar
हिंदी सिनेमा की पॉपुलर लव स्टोरीज की बात हो और उसमें दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी का जिक्र ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी के बारे में अक्सर ही कुछ ना कुछ सुनने में आ जाता है। दोनों की जोड़ी को ऑफ स्क्रीन भी खूब प्यार मिलता था और लोगों को इनकी जोड़ी पसंद आती थी। इस बीच अब सालों बाद दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने इनकी लव स्टोरी पर बड़ा खुलासा किया है।

दिलीप और मधुबाला की प्रेम कहानी

दरअसल, हाल ही में विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने दिलीप और मधुबाला की प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि दिलीप कुमार ने मधुबाला से रिश्ता तोड़ा था क्योंकि मुधबाला मां नहीं बन सकती थी। इसके बाद उन्होंने सायरा बानो से शादी कर ली, जो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। उन्होंने बताया कि मधुबाला, दिलीप साहब के प्यार में किस तरह पागल थीं, ये सभी जानते हैं, लेकिन दिलीप जी को औलाद चाहिए थी। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान में उन लोगों के मुंह पर थप्पड़…’, पाक ड्रामा, स्टार्स के इंस्टाग्राम बैन पर भड़कीं Mishi Khan


Topics:

---विज्ञापन---