Maa Laxmi Puja Auspicious Day: मां लक्ष्मी को एक पूजनीय देवी माना जाता है, जिनकी कृपा से जीवन का हर संकट दूर हो सकता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों के ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है, उन्हें धन की कमी, खराब सेहत, गृह क्लेश और अनहोनी घटनाओं आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. वैसे तो किसी भी दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जा सकती है, लेकिन कुछ खास दिन देवी की उपासना करने से बड़े से बड़े संकट को टाला जा सकता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, 2026 में शुक्रवार के दिन से धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना करना शुभ रहेगा. दरअसल, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसी दिन प्राचीन काल में मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्राकट्य हुई थीं. इसके अलावा मां लक्ष्मी का भगवान विष्णु से विवाह भी शुक्रवार को ही हुआ था. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है.
हालांकि, शुक्रवार से शुक्र ग्रह भी जुड़ा है, जिसे सुख, समृद्धि, धन और सौंदर्य आदि का दाता माना जाता है. हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी हैं जिन पर लक्ष्मी उपासना करना निषेध है. यदि आप जानना चाहते हैं कि किस दिन लक्ष्मी उपासना करने से बचना चाहिए तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी बेचते हो अपने बाल? क्यों नहीं करना चाहिए ऐसा, ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.