INDIA Alliance Meeting Live: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के नतीजे देखने के बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। आज फैसला हो जाएगा कि देश में BJP NDA सरकार बना रहा है या INDIA अलायंस की सरकार बन रही है। दिल्ली में आज देशभर की प्रमुख पार्टियों के दिग्गजों और अध्यक्षों का जमावड़ा लगेगा। नीतीश कुमार से लेकर चंद्रबाबू नायड़ू तक, ममता बनर्जी के प्रतिनिध के रूप में अभिषेक बनर्जी से लेकर सुप्रिया सुले तक, राघव चड्ढा से लेकर अनुराग ठाकुर तक दिल्ली पहुंचेंगे। BJP NDA और उसके सहयोगियों की मीटिंग शाम को 4 बजे के बाद होने की संभावना है, लेकिन INDIA अलायंस और उसके सहयोगी दलों की बैठक भी आज होगी, जिसके लिए नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...