TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Amethi से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi? Congress जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने किया दावा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। हर कोई इसी असमंजस में है कि आखिर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसे लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बड़ा दावा किया है कि वह उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Rahul Gandhi
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? उन्होंने पिछली बार दो सीटों से चुनाव लड़ा था, अमेठी और केरल की वायनाड सीट। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इनमें से कांग्रेस की परंपरागत अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल हैं। अमेठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। राजधानी में हुई एक अहम बैठक के बाद लौटे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---