TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बिहार से INDIA गठबंधन भरेगा लोकसभा चुनाव की हुंकार, एक मंच पर दिखेंगे बड़े नेता

Lok Sabha Election 2024 : देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन ने बिहार में संयुक्त रैली का ऐलान किया है। इस रैली में लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी नजर आएंगे।

मोदी पर बरसे राहुल, तेजस्वी।
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया। अब बिहार की बारी है, जहां जल्द ही सीट शेयरिंग पर फाइनल मुहर लग सकती है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर पटना जाएंगे, जहां महागठबंधन की रैली होने वाली है। राजधानी पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की जन विश्वास महारैली होगी। यह रैली 3 मार्च होगी, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ हुंकार भरते नजर आएंगे। महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता एकत्रित होंगे। इस रैली में 10 लाख से अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियां इस रैली के जरिए अपनी ताकत और एकजुटता दिखाने की कोशिश करेंगी।


Topics:

---विज्ञापन---