TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024 में उतरते ही ‘दुश्मन’ बने एक ही क्लास में पढ़ने वाले 4 दोस्त

Lok Sabha Election 2024: इस बार के आम चुनाव में एक ही स्कूल के 4 नेता चुनावी मैदान में हैं। एक साथ कक्षा में पढ़ाई करने वाले चारों नेता बड़ी पार्टियों का चेहरा बन चुके हैं। इनमें से तीन नेताओं को बीजेपी और कांग्रेस ने अपना लोकसभा उम्मीदवार चुना है तो चौथे नेता को उड़ीसा विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। मगर आम चुनाव के बीच एक अनोखा संयोग देखने को मिला है। एक ही क्लास के 4 दिग्गज नेता इस बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बता दें कि जितिन प्रसाद, राघव लखनपाल, नकुलनाथ, कलिकेश सिंह देव एक ही स्कूल के छात्र हैं। चारों नेताओं ने दून स्कूल के 1992 बैच में साथ पढ़ाई की है। वहीं अब जितिन प्रसाद बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं तो राघव लखनपाल यूपी के सहारनपुर से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं और उड़ीसा से बीजेडी ने कलिकेश सिंह देव को बोलांगीर विधानसभा चुनाव में उतारा है। सत्ता के गलियारों में बड़ा नाम कहे जाने वाले चारों नेताओं का एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी है, जहां राजनीति पर चर्चा करने की इजाजत किसी को नहीं है।  


Topics:

---विज्ञापन---