TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा ने जारी किया थीम सॉन्ग, बताई अपनी रणनीति

BJP Theme Song Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का महासमर शुरू हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन की तारीख की घोषणा करने से पहले भाजपा ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया। इसके जरिए पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति बताई।

PM Modi के गढ़ में भाजपा का क्यों हो रहा विरोध?
BJP Theme Song Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार सात चरणों में वोटिंग होगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया। इसके तहत पार्टी ने 'मैं मोदी का परिवार हूं' के नाम से थीम सॉन्ग जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थीम सॉन्ग के वीडियो को शेयर किया। यह वीडियो 3 मिनट 13 सेकंड का है। इस थीम सॉन्ग वीडियो में कल्याणाकारी योजनाओं और पीएम मोदी के दौरों की झलकियां नजर आ रही हैं। इस थीम सॉन्ग को 11 भाषाओं में गाया गया है। आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। सात चरणों में होने वाले चुनाव के परिणाम 4 जून को जारी होंगे।


Topics:

---विज्ञापन---