India-Pakistan Origin Players Oman Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम का ऐलान हो गया है. 7 फरवरी से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. ओमान ग्रुप बी का हिस्सा है और उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और आयरलैंड से होने वाली है. बता दें कि ओमान ने जो 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें से आधे से ज्यादा प्लेयर भारत और पाकिस्तान से आते हैं. ये सभी खिलाड़ी बाद में ओमान शिफ्ट हो गए और वहां अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया. आइए उन सभी प्लेयर्स के बारे में जानते हैं.
ओमान टीम में साथ खेलेंगे भारतीय-पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी
ओमान की टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत या पाकिस्तान से आते हैं. उनके कप्तान जतिंदर सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. बाद में वो ओमान शिफ्ट हो गए. इसके अलावा टीम के उपकप्तान विनायक शुक्ला यूपी से हैं और वो कुलदीप यादव के साथ अभ्यास कर चुके हैं. पाकिस्तान से भी कुछ प्लेयर्स ओमान आए और अब उनकी नेशनल टीम का हिस्सा हैं. पूरी जानकारी और लिस्ट पता करने के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 4 मैच, 406 रन… विराट कोहली के साथी ने बल्ले से मचाया कोहराम, शतक जड़ टीम इंडिया में वापसी की ठोकी दावेदारी
---विज्ञापन---