बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने पर भड़के लालू, नीतीश से की ये बड़ी मांग
Lalu Yadav on Bihar Special Status: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव राज्य को विशेष दर्जा ना मिलने पर आगबबूला हो उठे हैं। लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई है। लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी चालाकी से बिहार को विशेष राज्य के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है। मगर हम बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। ये पहले वाला विपक्ष नहीं है। विपक्ष इस बार मजबूत है और हम अपनी मांग जरूर पूरी करवाएंगे।
खबरों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भरोसा जताया था। मगर अब केंद्र सरकार ने नीतीश के सपने पर पानी फेर दिया है। वहीं विशेष राज्य की मांग अस्वीकार होने के बाद जेडीयू ने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग। इसे सुनकर लालू यादव का गुस्सा और फूट पड़ा। लालू यादव ने कहा कि वो सदन में कहते हैं विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ दे दीजिए। इतना कहकर जेडीयू मोदी सरकार के सामने नतमस्तक हो गई है। नीतीश कुमार बिहार की मांग पर खरे नहीं उतरे इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर क्या होगा फायदा? बिहार के बाद दो अन्य राज्यों ने भी की मांग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.