Kokilaben Ambani Pre Birthday Bash: अथाह संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी का पूरा परिवार इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियों में बिजी चल रहा है। इस बीच वह अंबानी फैमिली की हेड मेंबर यानी कोकिलाबेन अंबानी के जन्मदिन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि कोकिलाबेन अंबानी का 90th जन्मदिन आने वाला है। इस खास मौके के लिए अंबानी फैमिली ने अनिल अंबानी के 5000 करोड़ में बने बंगले में उनका प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन रखा, जिसमें पूरा खानदान शामिल हुआ। अब अंबानी फैमिली में कोई फंक्शन हो और उसकी चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। ऐसे में इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।