Venkatesh Iyer: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। 10 मैचों में टीम के हाथ सिर्फ 4 जीत लगी है। वहीं 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने एक खिलाड़ी के लिए 23.75 करोड़ रुपये लुटा डाले थे। यही वही प्लेयर था, जिसने साल 2024 के फाइनल में कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। उम्मीद थी वैसा ही प्रदर्शन इस पूरे सीजन यह बल्लेबाज दोहराएगा।
हालांकि, कहानी तो एकदम ठीक उल्टी रही है। वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। वेंकटेश बल्ले से इस कदर फ्लॉप होंगे यह तो केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने भी नहीं सोचा होगा। 10 मैच खेलने के बाद वेंकटेश के खाते में सिर्फ 142 रन हैं। वेंकटेश सिर्फ एक बार ही इस साल पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं। अब अगर 60 रन की उस पारी को छोड़ दें, तो बाकी 9 इनिंग्स में उन्होंने सिर्फ 82 रन ही बनाए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।