Kisan Andolan Farmers Protest LIVE: दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी और ड्रोन से सीमाओं की निगरानी की जा रही है। आज फिर किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली में 15 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के 7 जिलों में 5 फरवरी तक इंटरनेट पर बैन कर लगा दिया है। केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान नेताओं की चंडीगढ़ में 5 घंटे तक हुई बातचीत के बेनतीजा होने के बाद 12 फरवरी को किसान नेताओं ने 'दिल्ली चलो' की घोषणा की थी। किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...