TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में जगह ना मिलने पर दुखी नहीं करुण नायर, बताई वजह

Champions Trophy 2025: हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, जिसमें घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले करुण नायर को जगह नहीं मिली।

Karun Nair
Champions Trophy 2025: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि नायर अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। भारत के लिए 2017 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाले करुण ने कहा कि उनके पास अभी भी भारत के लिए फिर से व्हाइट बॉल जर्सी पहनने का मौका है। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था। कम से कम मेरे लिए तो यह काफी दूर की बात थी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि आपके पास सपने होते हैं और आपके पास विचार होते हैं, जो आप चीजें हासिल करना चाहते हैं। लेकिन आप यह नहीं सोचते मैं इसे हासिल करूंगा। आप सोचते हैं कि मैं इसे हासिल करना चाहता हूं। लेकिन क्या यह वास्तव में होगा, यह हमेशा आपके दिमाग में एक प्रश्न चिह्न रहता है।' बता दें कि नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में आठ पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए। इसमें पांच शतक और एक फिफ्टी शामिल रही। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---