Jemimah Rodrigues: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. नवी मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए हैं. भारत को दूसरा झटका जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में लगा था. हालांकि उनके आउट होने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया. जेमिमा ने अयाबोंगा खाका की गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं और साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार कैच लपक लिया. हालांकि उनका कैच बाद में विवाद की वजह भी बना. सोशल मीडिया पर कई फैंस ये दावा कर रहे हैं कि लौरा वोल्वार्ड्ट ने कैच लेने के दौरान गेंद को जमीन से टच कर दिया था. हालांकि अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर से कन्फर्म करने के बाद ही फैसला सुनाया था. सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा इस मैच में 37 गेंदों में 24 रन रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने फाइनल में केवल 1 ही चौका जड़ा. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---