TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Video: सुनवाई के दौरान कोर्ट की बत्ती गुल, जज भड़के; दिया सख्त आदेश 

Jammu Kashmir High Court Power Cut: पावर कट होने के बाद हाई कोर्ट के जनरेटर ने भी काम करना बंद कर दिया था। जिससे कोर्ट रूमों में अंधेरा हो गया। लाइट नहीं होने से कोर्ट परिसर का एयर हीटिंग यूनिट भी बंद हो गया था। बता दें जम्मू-कश्मीर में लगातार कुछ दिन से बर्फबारी हो रही है और यहां का तापमान माइनस में चल रहा है।

Jammu Kashmir High Court Power Cut: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में 19 फरवरी को उस समय बड़ी अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब यहां एक मामले की सुनवाई के दौरान अचानक लाइट चली गई। इस पावर कट से हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस मोक्ष खजूरिया काजमी की खंडपीठ इतना नाराज हुई कि मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर इंटरफेयर करने का निर्देश दिया। बता दें पावर कट के बाद समस्या तब और बढ़ गई जब कोर्ट का जनरेटर भी खराब हो गया।

पावर कट के बाद जनरेटर ने किया काम करना बंद

दरअसल, बीते सोमवार को सुबह 9:30 बजे पावर कट हुआ था। सुबह 11:30 बजे तक यह नहीं आई। जिससे अदालत का रुटीन काम बाधित रहा। मामले में कोर्ट ने कहा कि अदालत परिसर की स्थिति बेहद दयनीय और अकल्पनीय है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है, जिससे कोर्ट रूम में अंधेरा है और काम करने में परेशानी हो रही है। कोर्ट में रोशनी की और कोई व्यवस्था नहीं है। बता दें जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिन से बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में लाइट चले जाने पर कोर्ट का एयर हीटिंग यूनिट भी बंद हो गया।


Topics:

---विज्ञापन---