Israel-Hamas Ceasefire Deal: गाजा के उग्रवादी संगठन हमास ने गुरुवार सुबह 4 इजराइली बंधकों के शव लौटा दिए हैं। उसने इन शवों को रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं। इसके बदले में इजराइल 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है, इनमें से 97 रिहा किए जा चुके हैं। सीजफायर का पहला फेज 1 मार्च को खत्म हो रहा है। पहले फेज में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं, इनमें 8 शव शामिल हैं। इजराइल का कहना है कि वह मारे गए बंधकों के शवों की पहचान करेगा। इसके लिए गाजा बॉर्डर पर केरेम शालोम क्रॉसिंग पर फोरेंसिक जांच कर रहा है। हमास इजराइली बंधकों को रिहा करने से पहले हर बार एक सार्वजनिक समारोह करता है। इजराइल और UN इसे बंधकों के लिए अपमानजनक बता चुके हैं। इजराइल का कहना है कि इस बार जब बंधकों के शव लौटाए जाएंगे तो किसी तरह का समारोह नहीं होगा।
---विज्ञापन---