IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 23 जनवरी को शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों की खेली जा रही सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत की ओर से 5 भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया.
भारत की ओर से ईशान किशन ने 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 32 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इसके बाद मोर्चा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने संभाला. सूर्या ने 37 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. सूर्या ने 15 महीने बाद भारत के लिए अर्धशतक जड़ा. अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 9 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए. गेंदबाजी नें कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने कमाल दिखाया.
---विज्ञापन---
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 15.2 ओवर में 209/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
---विज्ञापन---