TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs AUS: पर्थ में किंग कोहली से कहां हुई चूक? कोच ने बताया कौन सी गलती पड़ गई भारी

पर्थ में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। कोहली सिर्फ 5 रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड की शानदार गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोच ने पहले टेस्ट में कोहली से हुई गलती को उजागर किया है।

Virat Kohli
Virat Kohli IND vs AUS: विराट कोहली का फ्लॉप शो पर्थ टेस्ट में भी जारी रहा। कोहली 12 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, विराट अच्छी लय में दिख रहे थे और उनकी बल्लेबाजी में वो कॉन्फिडेंस भी दिखाई दे रहा है। मगर जोश हेजलवुड की एक उछाल लेती गेंद पर विराट खुद को नहीं संभाल सके और स्लिप में आसान सा कैच दे बैठे। ईशान किशन के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने 'न्यूज 24' के साथ बातचीत करते हुए पर्थ टेस्ट में कोहली से हुई गलती को विस्तार से समझाया। कोच के मुताबिक, क्रीज से आगे निकलकर खेलना कोहली को पर्थ में भारी पड़ गया। कोच ने बताया कि पर्थ की पिच को देखते हुए वहां बैकफुट पर खेलने में ज्यादा भलाई थी। विराट क्रीज से काफी आगे खड़े थे और इसी वजह से वह खुद को बॉल की लाइन से अलग नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि विराट को अगली पारी में पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरना होगा और खुलकर अपने शॉट्स खेलने होंगे, जैसे वह आमतौर पर खेलते हैं। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट सिर्फ 67 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग


Topics:

---विज्ञापन---