TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कौन हैं Iqra Hasan, जिन्हें Akhilesh Yadav ने Kairana से बनाया उम्मीदवार, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Iqra Hasan Exclusive: सपा ने एक बार फिर हसन परिवार का दांव खेल दिया है। शामली की कैराना लोकसभा सीट से सांसद रहे मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को दी गई है। इस मौके पर News24 की टीम इकरा हसन से बातचीत करने पहुंची। जानिए Exclusive बातचीत में क्या बोलीं इकरा हसन।

Iqra Hasan Exclusive Interview
Iqra Hasan Exclusive interview: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा का गठबंधन होने की बात सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और बाकी की 63 सीटों से गठबंधन लड़ेगा। ऐसे में सपा ने एक बार फिर हसन परिवार का दांव खेल दिया है। शामली की कैराना लोकसभा सीट की दावेदारी सांसद रहे मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को दी गई है। इस मौके पर News24 की टीम इकरा हसन से बातचीत करने पहुंची। वह सांसद रहे तबस्सुम हसन की बेटी और कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की बहन हैं। उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हुई है। वह नौ सालों से कैराना की राजनीति में अपने पैर पसारे हुए हैं। कैराना लोकसभा सीट पर लगभग 18 लाख वोटर हैं जिनमें से लगभग साढ़े पांच लाख वोटर मुस्लिम हैं और बाकी मतदाता हिंदू हैं। इकरा का इस सीट से उतारने पर मुकाबला और दिलचस्प माना जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---