TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘अंपायर भी पैसे ले रहे हैं…’, इस दिग्गज क्रिकेटर को रास नहीं आई ईशान किशन की ‘ईमानदारी’

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉट आउट रहने के बावजूद ईशान किशन के मैदान से बाहर चले जाने के फैसले से अंपायर भी हैरान रह गए थे।

Ishan Kishan Virender Sehwag
Ishan Kishan: आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ, जहां दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक और तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में आउट न होने और अंपायर के फैसले का इंतजार न करने के बावजूद ईशान किशन वापस पवेलियन लौट गए। उनका यह फैसला किसी को भी समझ नहीं आया। इनमें एक नाम पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भी है, जिन्होंने उनके फैसले की जमकर आलोचना की है। उन्होंने 'क्रिकबज' पर कहा, ‘कई बार उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह दिमागी थकान थी। रुक तो जा। अंपायर भी पैसे ले रहे हैं। उसे अपना काम करने दो। मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया। अगर यह किनारा होता तो समझ में आता, क्योंकि यह खेल की भावना के अनुरूप होता। लेकिन यह न तो आउट था, न ही अंपायर को यकीन था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए। फिर अंपायर भी दुविधा में पड़ जाता है।' अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---