TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2025: क्या है RCB की ताकत और कमजोरी? एक क्लिक में जानें सबकुछ

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में नए कप्तान के अलावा कई नए खिलाड़ियों के भरोसे मैदान पर उतरने वाली है। आइए जानते हैं टीम की ताकत और कमजोरी क्या है?

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। टीम की निगाहें इस बार 17 साल के सूखे को खत्म करने पर होंगी। आगामी सीजन के लिए मैनेजमेंट ने रजत पाटीदार को कप्तानी दी है। टीम के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इस बार आरसीबी मजबूत नजर आ रही है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में विराट कोहली, फ्लिप साल्ट और रजत पाटीदार हैं, जो किसी भी वक्त खेल को पलटने का दम रखते हैं। मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन,टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं पिछले सीजन आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले यश दयाल भी तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हैं। हालांकि टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग में सुयश शर्मा और कुण्राल पांड्या हैं। स्पिन डिपार्टमेंट, आरसीबी का थोड़ा कमजोर नजर आता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---