IPL 2025: पंजाब किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर जीत दर्ज करने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कुचल डाला है। सीएसके इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। हालांकि, पंजाब की जीत ने दो टीमों की राह और भी मुश्किल कर दी है। पंजाब अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
पंजाब की जीत से अब लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर की टेंशन बढ़ गई है। 10 मैचों में 13 पॉइंट हासिल कर चुकी आरसीबी का प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का नजर आ रहा है। वहीं, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स भी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। कहानी लखनऊ और केकेआर के लिए फंसती हुई दिखाई दे रही है। पंजाब के अब 13 पॉइंट हो गए हैं और अगले चार में से दो मैचों में मिली जीत श्रेयस अय्यर की सेना का प्लेऑफ में टिकट पक्का कर देगा। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।