Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: 7 मैच हारकर भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, जानें पूरा समीकरण

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में सात मैच गंवा चुकी है, जिससे उसकी मुश्किल बढ़ गई है। हालांकि इसके बाद भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बरकरार हैं।

Sunrisers Hyderabad
SRH Playoffs Scenario: पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से इस सीजन में जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी, टीम वैसा नहीं कर पाई है। टीम को शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रनों से हार मिली। यह टीम की इस सीजन की सातवीं हार है। टीम ने इस सीजन अब तक दस मैच खेले हैं और इसमें से सिर्फ तीन ही जीते हैं, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। हालांकि इसके बाद भी टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बरकरार हैं। टीम को अगर ऐसा करना है तो उसे सबसे पहले अपने बचे हुए सभी चारों मैच जीतने होंगे। टीम को इसके साथ अपने नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा। टीम अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो उसके खाते में 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी उसे दूसरे टीम के रिजल्ट्स पर निर्भर रहना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---