TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IPL 2024: SRH की जीत ने प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली, बदल दिया सारा कैलकुलेशन

SRH vs MI Points Table: हैदराबाद की टीम ने मुंबई के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। हैदराबाद की इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल ने भी रंग बदलना शुरू कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं अब कैसी दिखती है आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल।

सनराइजर्स हैदराबाद। Image Credit- SRH
SRH vs MI Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया और आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। हैदराबाद की इस जीत ने प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है। एसआरएच की एक जीत ने प्वाइंट्स टेबल के सभी कैलकुलेशन फेल कर दिए हैं। बता दें कि हैदराबाद को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये तो उम्मीद थी कि हैदराबाद वापसी करने के लिए सोचेगी, लेकिन इस धांसू अंदाज में वापसी करेगी ये तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यही कारण है कि हैदराबाद ने इतना बड़ा मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में भी उथल-पुथल मचा दी है। इससे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी खासा नुकसान हो गया है।


Topics:

---विज्ञापन---