IPL 2024 RCB Poster Virat Kohli Captain: आईपीएल 2024 का शेड्यूल 22 फरवरी गुरुवार को जारी हो गया है। हालांकि, लोकसभा चुनावों के कारण 17 दिनों का ही शेड्यूल अभी आया है। यानी कुल 21 मुकाबलों का ही कार्यक्रम अभी सामने आया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर दिया। इस पोस्टर में वैसे तो टीम के कई खिलाड़ी थे लेकिन सबसे बड़ा कद था विराट कोहली का। इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि विराट कोहली से बड़ा कद उस टीम में किसी का नहीं है, लेकिन कप्तान हैं टीम के फाफ डु प्लेसिस। आमतौर पर प्लेयर कितना भी बड़ा क्यों ना हो फोटो सबसे बड़ी और हाईलाइट करने वाली कप्तान की होती है। इसी के बाद चर्चे होने लगे विराट की कप्तानी के। कईयों ने पोस्ट पर मांग की कि विराट कोहली को कप्तान बनाएं। पिछले सीजन कुछ मैचों में विराट ने कप्तानी की भी थी। अब सवाल है कि क्या विराट फिर से कप्तानी करेंगे? देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-