India vs England: भारत के कप्तान रोहित शर्मा बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। रोहित इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अब धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा छक्कों का महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रोहित इस मैच में एक-दो नहीं बल्कि 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ऐसे में कप्तान के करोड़ों फैंस को भी उम्मीद होगी कि रोहित का बल्ला अगले मैच में आग उगले और छक्कों का महारिकॉर्ड तोड़ दे। चलिए आपको बताते हैं रोहित शर्मा क्या बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।