TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs ENG: रैंक टर्नर होगी रांची की पिच, इससे इंग्लैंड को क्या है परेशानी?

India vs England 4th Test Ranchi Pitch: भारत-इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। रांची की पिच पर अपडेट भी सामने आया है। जिससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स थोड़े परेशान भी नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि रांची की पिच किन गेंदबाजों को मदद करेगी।

India vs England
India vs England 4th Test Ranchi Pitch: भारत-इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से रांची में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए रांची का मुकाबला अहम होगा। रांची की पिच कैसी होगी, इसे लेकर कई सवाल हैं। अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

रैंक टर्नर होगी पिच

जानकारी के अनुसार, रांची की पिच रैंक टर्नर होगी। रैंक टर्नर पिच स्पिनर्स को पहले ही दिन से मदद करती हैं। माना जाता है कि ये दूर से थोड़ी घासदार दिखाई देती हैं। जबकि उसमें कई दरारें रहती हैं। इस पिच के अपडेट सामने आने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खासे परेशान हैं। उन्हें बॉल के पहले ही दिन से घूमने की चिंता लग रही है। उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसी पिच की उम्मीद नहीं की थी। पिछले टेस्ट में भी चार दिन में रैंक टर्नर पिच नहीं थी। अगर इंग्लैंड मैच को थोड़ा ढंग से खेल लेती तो पांचवें दिन तक भी जा सकता था। इंग्लैंड को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से सावधान रहना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---