India President Carriage Story: देश ने आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया और इस मौके पर एक बार फिर राष्ट्रपति की शाही सवारी उनकी 'पारंपरिक घोड़ा-चालित बग्घी' में देखने को मिली, जिसमें सवार होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचीं। बग्घी में उनके साथ चीफ गेस्ट इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भी सवार थे। वहीं, इस बग्घी के इतिहास की बात की जाए तो साल 1984 के बाद 2024 में 40 साल बाद फिर से राष्ट्रपति की बग्घी का यह चलन शुरू हुआ। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इसे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। लेकिन आप जानते हैं कि इस राष्ट्रपति की बग्घी की कहानी बहुत ही रोचक है। विभाजन के वक्त टॉस (सिक्का उछालना) में जीत के बाद भारत को सोने की परत चढ़ी हुई यह बग्घी मिली थी। वीडियो में जानें क्या है पूरी कहानी...