TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया में हुआ भारतीय बैटिंग ऑर्डर का ‘बंटाधार’, औंधे मुंह गिरे स्टार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इंडिया-ए के बल्लेबाज अनौपचारिक टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। केएल राहुल महज 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

KL Rahul
IND-A vs AUS-A: भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मेलबर्न के मैदान पर अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक के आगे इंडियन बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए। केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और पूरी टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 80 रन ध्रुव जुरैल के बल्ले से निकले। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए केएल राहुल सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने। रोहित की रिप्लेसमेंट माने जाने वाले अभिमन्यु बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, साई सुदर्शन गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे ऋतुराज भी बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 4 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर के ऊपर भारतीय टेस्ट टीम में तरजीह माने पाने वाले नीतीश रेड्डी भी सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बरसात ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंगारुओं के खिलाफ चमका आगरा का लाल, क्या मिलेगा पर्थ टेस्ट में मौका?


Topics:

---विज्ञापन---