TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल 

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भले ही हार मिली हो, लेकिन स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने सभी का जीत लिया था. दुबे ने शानदार बल्लेबाजी से एक समय कीवी टीम को दबाव में डाल दिया था. चौथे टी20 में दुबे अकेले दम पर ही मैच को एक समय टीम इंडिया की तरफ मोड़ चुके थे. उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय इन 2 लोगों को दिया है.

Shivam Dube

IND vs NZ: टॉप आर्डर के बल्लेबाज जब फेल हो गए, तो शिवम दुबे ने मध्यक्रम में आकर धमाकेदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 23 गेंदो में 282.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. शिवम ने पिछले 2 साल में गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही टी20 टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है. अब दुबे ने टीम मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को अपने सफलता का सारा श्रेय दिया है.  

शिवम दुबे ने दिया बड़ा बयान 

अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवम दुबे ने कहा, ‘यह मेरी कड़ी मेहनत का नतीजा है. मेरा माइंडसेट बेहतर हो रहा है क्योंकि मैं अब ये सभी मैच खेल रहा हूं और ऐसी स्थितियों में बैटिंग कर रहा हूं. इसलिए ये सभी बातें, कि क्या होने वाला है और कौन से बॉलर मेरे सामने आएंगे, मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं. मैं बॉलिंग कर रहा हूं, गौतम भाई (गौतम गंभीर) और सूर्य (कप्तान सूर्यकुमार यादव) का शुक्रिया. उन्होंने मुझे बॉलिंग का मौका दिया है, तो जब आप बॉलिंग करते हैं, तो आप थोड़े स्मार्ट हो जाते हैं. इसलिए मैं उस पर भी काम कर रहा हूं. मैं कुछ और स्किल्स डेवलप करने की कोशिश कर रहा हूं.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘सम्मान और सपोर्ट नहीं मिल रहा…’, संन्यास के लिए क्यों मजबूर हो गए थे युवराज सिंह, अब छलक पड़ा दर्द 

---विज्ञापन---

दुबे के प्रदर्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…

ये भी पढ़ें: बिना मैदान पर उतरे ही ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पाकिस्तान का मजाक! घर में ही बेइज्जत महसूस करेगा पड़ोसी मुल्क


Topics:

---विज्ञापन---