India vs New Zealand: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में भी सफाया कर दिया है। टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी, जिसके खिलाफ वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, जिसका पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर जबकि तीसरा मैच एक नवंबर से शुरू होगा।
यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि सीरीज जीतने की सूरत में उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। इस सीरीज के सभी मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी नौ बजे होगा। सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा, जबकि इसे जियो सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो देखें।यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए हेड कोच गौतम गंभीर, वायरल हो गया 4 शब्दों का ट्वीटयह भी पढ़ें: IND vs BAN: किस खिलाड़ी को मिला टी-20 सीरीज के बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड? BCCI ने शेयर किया VIDEO