IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। जहां पर टीम इंडिया दूसरी पारी में बहुत मुश्किल में नजर आ रही थी। उस समय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्मेदारी संभाली और धमाकेदार शतक जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल के इस शतक के कारण ही टीम इंडिया मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकल सकी। जायसवाल ने शतक जड़ने के साथ ही साथ 3 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यशस्वी जायसवाल ने बनाए 3 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड
उभरते हुए सुपरस्टार यशस्वी जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है, तब से वो सबसे ज्यादा शतक जड़ने में दूसरे नंबर पर है। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने 7 टेस्ट शतक तो वहीं जायसवाल ने 6 शतक बनाए हैं। यशस्वी 23 वर्ष की उम्र में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल से ज्यादा शतक दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ही मारे हैं। इस छोटी उम्र में विदेशी सरजमीं पर शतक जड़ने के मामले में भी यशस्वी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सुनील गावस्कर और यशस्वी ने 4-4 शतक तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 7 शतक जड़े थे। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: DPL 2025: 8 टीमें और 40 मैच…जानिए कब और कहां देख सकते हैं दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन?
---विज्ञापन---