TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: राजकोट में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, इंग्लैंड की बढ़ेंगी मुश्किलें

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। एक नजर डालते हैं मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर।

Team India
India vs England: भारत और इंग्लैंड की टीमें राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत ने गेंदबाजों के दम पर पहले दो मैचों में इंग्लिश टीम को धूल चटाने में सफलता हासिल की है, जिसकी वजह से वो सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम की निगाहें अब राजकोट में भी जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा करने की है। भारत का राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में रिकॉर्ड भी शानदार है, जहां उसने पांच में से चार मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है, जबकि सिर्फ एक मुकाबला हारा है। टीम का यह रिकॉर्ड उसका इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले निश्चित तौर पर हौसला बढ़ाएगा। इस मैच के साथ इंग्लैंड की टीम पहली बार इस मैदान पर कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलती नजर आएगी। इस मैदान पर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है, क्योंकि मैदान का औसत स्कोर 189 है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।


Topics:

---विज्ञापन---