IND vs ENG: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड में अपने बल्ले का जादू कई बार दिखा चुके हैं। हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में 42 रन बनाने के बाद राहुल ने दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मुकाबले में शतक जड़कर कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड में केएल राहुल का बड़ा कारनामा
हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने खबर लिखे जाने तक 240 गेंदों में 133 रन बना लिए हैं। जिसमें राहुल ने कुल 17 चौके मारे हैं। इंग्लिश सरजमीं पर राहुल ने 3 टेस्ट शतक, 1 वनडे शतक और 1 टी20 शतक जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज अब केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं। राहुल ने इसी के साथ दिग्गज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। राहुल के ज्यादा रिकॉर्ड जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: गिल-गंभीर को इस खिलाड़ी पर नहीं है भरोसा, अब प्लेइंग 11 से भी हो सकता है बाहर
---विज्ञापन---