IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 5 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है. होबार्ट के मैदान पर टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में कंगारुओं को हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में उन तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी, जिन्हें पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था.
अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में पहला नाम रहे. तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्शदीप ने कहर बरपाते हुए चार ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखाई.
---विज्ञापन---
वहीं, वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से चमके और उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 49 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. सुंदर की पारी टीम इंडिया के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. जितेश शर्मा ने भी हाथ आए मौके को भुनाया और 13 गेंदों में 22 रन जड़े. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.
---विज्ञापन---